रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले (Raebareli Road Accident) में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जिसने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु चौराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक इसे नियंत्रित नहीं कर सका। सामने से आ रही बाइक को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर (Raebareli Road Accident) होने के कारण राहगीरों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, और डॉक्टर उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
READ MORE: एक झटके में खत्म हो गया परिवार! ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दंपती समेत 4 की मौत
फरार चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही शिवगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक हादसे के बाद मौका (Raebareli Road Accident) पाकर फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी हैl इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
READ MORE: मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 8 साल के बच्चे के सिर में घुसा बाइक का हैंडल
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए l प्रदीप कुमार, सीओ महराजगंज ने कहा कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें