देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, अनियंत्रित बाइक और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया।

रील बनाते समय दर्दनाक हादसा

यह पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां कसया रोड के पास रील बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया। 3 युवकों की बाइक सडक किनारे बैठी महिला को कुचलते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई।

READ MORE: पैसों के चक्कर में खूनी खेल: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा तो पुलिस ने…

हादसे में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान भूपेंद्र चौहान (18), अनूप (19) क़े साथ महिला मुन्नी देवी के रूप में हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।