आगरा. ताजनगरी के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक की गणित शिक्षिका हिमानी बुंदेला कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 13 में अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठेंगी. बता दें कि हिमानी देख नहीं सकती हैं. एपिसोड का प्रसारण 30 अगस्त को होगा, जिसे लेकर हिमानी और उनके स्वजन बेहद उत्साहित हैं.

दिव्यांग हिमानी बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही टीवी पर आने का शौक था. नौ वर्ष से वह केबीसी में शामिल होने का सपना देखती थीं. वह स्वजन से कहती थीं कि वह केबीसी में जाएंगी और अमिताभ बच्चन से मिलेंगी. वह स्वजन व पारिवारिक दोस्तों के साथ घर पर ही केबीसी खेलती थीं और अमिताभ बच्चन की भूमिका निभाती थीं. परिवार में पिता विजय सिंह बुंदेला, मां सरोज बुंदेला, बहन चेतना सिंह बुंदेला, भावना बुंदेला, पूजा बुंदेला और भाई रोहित सिंह बुंदेला हैं. हिमानी पिछले चार-पांच वर्ष से केबीसी में पंजीकरण करा रही थीं.

अप्रैल-मई 2021 में उन्हें केबीसी में प्रतिभाग करने के लिए फोन आया, तो पहले उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ और फेक काल के डर से उन्होंने दो बार फोन काट दिया. तीसरी बार में बात की. लेकिन मुझसे ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई, जिससे कुछ गलत होने का शक हो. मैंने प्रक्रिया पूरी की, तो चयन का विश्वास हो गया.

इसे भी पढ़ें – आज से टीवी पर आएगा Kaun Banega Crorepati-13, रात 9 बजे से होगी भव्य शुरुआत …

हिमानी के पिता विजय बुंदेला ने बताया कि जब हिमानी 15 वर्ष की थीं तो एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई. डॉक्टर बनने का सपना देखने वालीं हिमानी को भविष्य अंधकार में डूबता नजर आया. परिजनों के साथ ने हिम्मत बढ़ाई. ग्रेजुएशन और इसके बाद बीएड करने के बाद केंद्रीय विद्यालय में सलेक्शन हो गया.

Read more – Zero Deaths in Capital; India sees Sharp Decline in Covid Cases