मेरठ. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF की महिला विंग ‘सीमा भवानी’ इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल होगी. इस दल की अगुवाई उत्तर प्रदेश के मेरठ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही करेंगी.

देश की सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेने के साथ ही देश की सीमा को सुरक्षित रखने तथा हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देने वाली सीमा भवानी ने पहली बार 5 दिसंबर 2021 को बीएसएफ दिवस पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने प्रदर्शन किया था. अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिमांशु सिरोही सीमा भवानी की क्षमता का प्रदर्शन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही पूरे देश के समक्ष करेंगी.

श्रद्धापुरी निवासी दुष्यंत सिंह सिरोही की बेटी हिमांशु सिरोही साल 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुई थी और उसकी एक साल की ट्रेनिंग बेंगलुरू में हुई. साल 2014 में उसकी पहली पोस्टिंग अमृतसर के शाहपुर में हुई. साल 2016 में सीमा पर ड्रग तस्करों से हुई मुठभेड़ में साहस और वीरता का परिचय देने के लिए उन्हें डीजी सीआर (पुलिस पदक भारत) से नवाजा गया.

उन्होंने दिल्ली के उद्योग भवन में आयोजित राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है. पंजाब में खड़गा स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग केंद्र में तैनाती के बाद महिला विंग से जुड़ीं और उसी समय से मोटर साइकिल टीम का हिस्सा बन कैप्टन बनकर सीमा भवानी की अगुवाई कर रही हैं.