अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एचआईवी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले छह महीनों में 112 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों में काम कर लौटे थे। इनमें चार गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।

मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित

अब तक जिले में 2,040 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 160 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वर्ष केवल आधे समय में ही चार मौतें दर्ज हुई हैं, जबकि पिछले साल पूरे साल में सिर्फ दो मौतें हुई थीं। वर्तमान में 1,880 मरीज सक्रिय हैं और जिला अस्पताल सहित अन्य जगहों पर इलाज करवा रहे हैं।

READ MORE: NEET छात्र हत्याकांड: गोरखपुर एसएसपी ने पुलिस चौकी को किया सस्पेंड, पुलिस बोली- गोली से नहीं सिर में चोट लगने से हुई मौत

बता दें कि पिछले वर्ष पूरे 12 महीनों में एचआईवी संक्रमण के 138 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल केवल छह महीनों में ही 112 लोग संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए मुफ्त जांच, निशुल्क दवा वितरण योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जागरूकता के अभाव और असुरक्षित यौन व्यवहार के वजह से संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।