लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर पर शनिवार सुबह छापेमारी की गई. पांच से ज्यादा जगहों पर ये छापेमारी जारी है. सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग के छापे के बाद सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग्स लगाई गई है.
होर्डिंग में लिखा है कि ‘हमारे पास अखिलेश है, भाजपा के पास इनकमटैक्स+सीबीआइ+इडी=भाजपा’. बताया जा रहा है कि यह होर्डिंग समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगवाई है.
बता दें कि लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में शनिवार की सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी पूरे काफिला लेकर रेड करने पहुंचे हैं. मालूम हो कि जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के ओएसडी हैं.