लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हॉकी कल्चर को बढ़ाने की तैयारी है. हॉकी इंडिया की एजीएम मीटिंग (एनुअल जनरल मीटिंग) में बड़ा फैसला लिया गया है. अब यूपी में इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट खेले जाएंगे. महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए 28 दिसम्बर से हॉकी इंडिया लीग (Hockey India League) की शुरुआत हो सकती है. इसके अलावा बेरोजगार हॉकी खिलाड़ियों को सालाना 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी.

बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि यूपी में हॉकी कल्चर को बढ़ाने के लिए कोचिंग प्रोग्राम और चैंपियनशिप कराया जाएगा. जैसा ओडिसा में किया जा रहा है. यूपी में हॉकी कल्चर है. इसे और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : UP Outdoor Advertising Policy 2024 : योगी सरकार की नई पॉलिसी, होर्डिंग गिरने पर किसी की मौत हुई तो….

जानकारी के मुताबिक हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत 28 दिसंबर से हो सकती है. जिसमें पुरुष वर्ग में 8 टीम हिस्सा लेंगी. वहीं महिला वर्ग में 6 टीमें रहेंगी. ये पहली बार होगा जब हॉकी इंडिया लीग में महिलाओं की टीम बनेगी. पुरुष टीम के मैच ओडिशा के राउरकेला में खेले जाएंगे और महिला टीम का मैच झारखंड के रांची में खेला जाएगा. लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16- 17 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ खिलाड़ियों को डाइट के लिए सालाना 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे, जो खेलों में सक्रिय हैं लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है.