अलीगढ़. प्रदेशभर में कुछ दिनों से कई जगहों पर बारिश का कहर जारी है. ज्यादा बारिश से लोगों की दिनचर्या भी अब प्रभावित होने लगी है. बीते दो दिन से अलीगढ़ में भी भारी बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संबंधित 12वीं कक्षा तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी विशाख जी ने जिले में 13 सितंबर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र निर्गत कर सभी तरह के बोर्ड से जुडे कक्षा-12 तक के स्कूल शुक्रवार 13 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘आफत’ का अलर्ट: 45 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए किन-किन जगहों पर होगी भारी बारिश…

बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जगहों पर बारिश को लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है.