नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सगी बहनों विनिशा और खुशी, तथा विनिशा के बॉयफ्रेंड दीपांशु को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग अविवाहित युवकों को सोशल मीडिया पर टारगेट करता था, उनसे नजदीकियां बढ़ाकर वीडियो बना लेता.. FIR की धमकी देकर पैसों की उगाही करता था।

पैसे छीनकर भागे आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बहनों ने एक युवक से दोस्ती की और उसके साथ गोवा घूमने का प्लान बनाया। तय दिन पर युवक 5 लाख रुपये कैश लेकर उनके पास पहुंचा। तभी तीनों आरोपियों ने उससे पैसे छीन लिए। जांच मे मामला सही पाया गया। तीनो पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गैंग से जुड़ी पूरी जांच की जा रही है और पीड़ित के साथ हुई ठगी में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

READ MORE: सौरभ हत्याकांड: मुस्कान का बदला व्यवहार, प्रेमी साहिल को लेकर जेल प्रशासन से की बड़ी डिमांड

पीड़ित ने बताया कि लड़कियों ने उन्हें कासना के निहाल देव पार्क में बुलाया। फिर दोनों युवतियां ने बातों की जाल में फंसाया। इस दौरान दो युवक वहां पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की और पास रखे 5 लाख रूपए लेकर भाग गए। पीड़ित ने आगे बताया कि युवकों और लड़कियों ने किसी को कुछ बताने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।