मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद स्थित सरूरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, मेरठ-बड़ौत मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के पुल पर एक तेज़ रफ्तार छोटा वाहन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन लोगों ने तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और हाइट गेज से टक्कर बताया जा रहा है। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
READ MORE: खून से सड़क हुई लाल: तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौके पर मौत
सभी की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि सभी किस काम से मेरठ आए थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। मृतक तीनों व्यक्ति अमरोहा जिले के रहने वाले थे। उनकी पहचान क्रमश: राजपाल (44), रिंकू (30) और ब्रह्मपाल (30) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल पांच लोगों में रविन्द्र, देवराज, अजय, टिंकू और 13 वर्षीय प्रवेश शामिल हैं। जिन्हें तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें