अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हादसा
यह पूरा मामला जिले के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र का है। जहां प्रयागराज हाईवे पर भदरसा गांव स्थित शिव मैरिज लॉन के सामने कार और ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: फर्जी IAS बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 राज्यों में फैला था नेटवर्क, 3 सदस्य गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जनपद के रहने वाले थे। श्रद्धालु रीवा से अयोध्या दर्शन करने आए थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान अंकिता पटेल (25), मीराबाई (50) और राम यश मिश्रा (50) के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान
- तनूजा पटेल (20),
- चित्रसेन पटेल (45),
- शशि पटेल (34),
- चंद्रकली पटेल (44),
- कुसुम पटेल (32),
- दीपक पटेल (25),
- शिवांश (3),
- आशीष पटेल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



