आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

READ MORE : UP IAS Promotion : योगी सरकार ने अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश के 95 IAS अफसरों का प्रमोशन, देखें लिस्ट किसे मिले कहां की जिम्मेदारी

ट्रक ने बाइक को रौंदा

यह पूरा मामला जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान कस्बे का है। जहां, इसी गांव के रहने वाले अबू जैद और आजाद नाम के युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही अबू जैद और आजाद ने दम तोड़ दिया।

READ MORE : यूपी में एक और एनकाउंटर, लूट और बम फेंकने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

घर में पसरा मातम

वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है।