बरेली. बीवी की बेवफाई के किस्से तो खूब सुनने और देखने को मिलते हैं. ये मामला भी कुछ ऐसा ही है, लेकिन जरा सा अटपटा है. जहां एक नामी होटल कारोबारी की बीवी उसके ही दोस्त से आशिकी लड़ा बैठी. आशिकी ऐसी कि वह उसके साथ कमरें में हसीन लम्हें तक बिताने लगी. फिर पति ने एक दिन अपने दोस्त और बीवी को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. लेकिन उसके बाद भी दोनों बाज नहीं आए और पति ने दोनों को 1 नहीं 2 बार एक साथ पकड़ा. उसके बाद पति ने पत्नी और दोस्त को सबक से परेशान होकर अपनी आपबीती वीडियो के जरिए बताई है.
इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! यहां तो पकड़म-पकड़ाई चल रही… आगे-आगे भागते रहे नेता जी और पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस, फिर जो हुआ देखें VIDEO
बता दें कि ये कहानी पति, पत्नी और वो की है. जहां एक होटल कारोबारी ने अपने दोस्त और बीवी को रूम में रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों ने उससे माफी मांगी थी. कारोबारी के पास दोनों की चैटिंग और वीडियो भी है. बात यहीं खत्म नहीं हुई. पकड़ाने के बाद भी दोनों की आशिकी जारी रही. मौका पाते दोनों मिलते और शारीरिक संबंध बनाते थे. इस बीच होटल कारोबारी ने 2 बार और दोनों को एक साथ शारीरिक संबंध बनाते पकड़ा. कारोबारी ने अपने पार्टनर (दोस्त) और पत्नी को 6 महीने तक समझाने की कोशिश भी की. लेकिन दोनों नहीं मानें उल्टा उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर चैटिंग डिलीट कर दी.
इसे भी पढ़ें- UP वालों स्वेटर और कंबल निकाल लो! शीतलहर के साथ कोहरा बरपाएगा कहर, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हल्के में लिया तो…
कारोबारी का कहना है कि उसके पार्टनर की पत्नी को भी उसके अफेयर की जानकारी है, लेकिन डर के मारे वह कुछ बोल नहीं पा रहीं हैं. दोनों उनकी हत्या करवा सकते हैं. इतना ही नहीं उसने कहा मेरी से भी कुछ अनहोनी होने के आसार हैं. इतना ही नहीं जब कारोबारी ने पत्नी पर गुस्सा जाहिर किया तो जहर खाकर जान देने की कोशिश की. वहीं शिकायत करने पर कारोबारी के ससुराल वालों ने भी उसकी पिटाई की. अब कोरोबारी ने वीडियो के जरिए पुलिस के पास जाने की बात की है. साथ ही अपनी जान देने की बात भी कही है. पूरा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें