लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों में ब्राह्मण वोटों की साधने की होड़ मची हुई है. सियासी दलों के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसे हिन्दू समाज पर कुठाराघात करार दिया है.

बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कभी तिलक, तराजू और तलवार का नारा देने वाली पार्टी सिर्फ सियासी फायदे के लिए कर ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले ब्राह्मणों को जूते मारने की बात करने वाली पार्टी को अचानक कैसे उनके सम्मान की याद आ गई है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ सियासी फायदे के लिए ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – चुनाव से पहले शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाया जाना तो कांग्रेसी कल्चर – मायावती

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि, सिर्फ सियासी फायदे के लिए हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि, जाति के नाम पर सम्मेलन करना पूरी तरह से गलत है, इससे हिंदू समाज अलग-अलग वर्गों में बंटेगा. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि, ब्राह्मण समाज के लोग बुद्धिजीवी कहलाते हैं, उन्हें अपने नफे नुकसान का ठीक से अंदाजा है.  बसपा और सपा समेत कोई भी पार्टी उन्हें बरगला नहीं सकती.

Read more – 9,361 Fresh Infections Reported; Recovery rate reaches 97.35%