मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, एक मोबाइल टावर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं। आस-पास के इलाके में ऊंची लपटें और धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायर विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है।

READ MORE : UP Budget Session 2025 : बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, सपा विधायकों ने किया हंगामा, योगी के कई मंत्री सदन से नदारद

आग को काबू करने का प्रयास जारी

यह पूरा मामला मथुरा के होली गेट स्थित चुना कंकड़ वाली गली का है। जहां के एक मोबाइल टावर में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। पुलिस और दमकल की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से कितना नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया जा रहा है।