बुलंदशहर. दबंगों ने एक दलित महिला पर ऐसा कहर बरपाया कि मानवता भी शर्मसार हो गई. महिला के साथ मारपीट की गई, फिर चारपाई से हाथ व पैरों को बांधा गया और गन्ने के खेत में ले जाया गया. यही नहीं महिला का आरोप है कि चारपाई से बांधकर खेत में मारने के लिए दबंग ले गए थे.
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव असरौली में महिला को चारपाई से बांधकर खेत में ले जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जब घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला के पति सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
वीडियो में दलित महिला जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है, मगर दबंगों ने महिला को पकड़ लिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए चारपाई सेबांध दिया. फिर चारपाई को उठाकर दबंग ईख के खेतों में ले गए और वहां महिला को फेंक दिया. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है. पीड़ित महिला का दावा है कि एक सप्ताह पूर्व अहमदगढ़ थाने में मामले की तहरीर दी थी, मगर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.
बताया जा रहा है कि घटना 21 अगस्त की है. तहरीर के बावजूद पुलिस ने सात दिनों तक कोई एक्शन नहीं लिया. अब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला के पति सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. महिला ने आज फिर थाने पहुंचकर अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है और न्याय की पुलिस से गुहार भी लगाई है.