लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने हल्ला बोला. एक लाख 37 हजार शिक्षक अभ्यर्थी मामला को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने एक लाख 37 हजार में 22 हजार सीटों को जोड़ने के लिए अपनी आवाज बुलंद की.
मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास को घेर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस का पहरा होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई.