आदित्य मिश्रा,अमेठी । बच्चों के पोषण के लिए वितरित होने वाले पुष्टाहार में हो रही लापरवाही से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को विकास भवन में जमकर प्रदर्शन किया। किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में लाठी-डंडों से लैस सैकड़ों महिलाएं विकास भवन पहुंचीं और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की और समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।महिलाओं के हंगामे से विकास भवन में अफरा-तफरी मच गई।
बच्चों को नहीं मिल पा रहा पुष्टाहार
महिलाओं का आरोप है कि शासन की ओर से हर महीने बच्चों के लिए पुष्टाहार का वितरण किया जाता है, लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण कई ब्लॉकों में यह वितरण केवल कागजों पर ही पूरा हो रहा है। इस लापरवाही के कारण बच्चों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अडिग रही।
उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान रीता सिंह ने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए पुष्टाहार वितरण एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इसमें हो रही लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अगर विभाग ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो महिला किसान एक बड़ा आंदोलन आयोजित करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक