बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 30 गांवों में भेड़ियों के आतंक ने लोगों को रातों की नींद हराम कर दी है. मार्च से जून तक भेड़ियों की छिटपुट घटनाओं के बाद पिछले एक महीने में छह बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि भेड़ियों के हमलों का सिलसिला मार्च में शुरू हुआ था, जब मिश्रनपुरवा में तीन वर्षीय बच्ची को भेड़िया उठा ले गया. इसके बाद 23 मार्च को नयापुरवा में डेढ़ वर्षीय बच्चे को शिकार बनाया गया. अप्रैल से जून के अंत तक भेड़ियों ने 10 बच्चों और वृद्धों को घायल किया. 17 जुलाई से अब तक एक महिला और छह बच्चों को भेड़ियों ने शिकार बनाया है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर संजय सिंह बोले- जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे, ये गांधी, बुद्ध और भगवान कृष्ण का देश
हालात की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया है. इस अभियान में 16 टीमों और 12 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है. अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो को लखनऊ चिड़ियाघर में भेजा गया है. पकड़े गए भेड़ियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य भेड़िए और आक्रामक हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – लड़की मरी या ‘सिस्टम’ : 13 साल की बच्ची से गैंगरेप, बदनामी के डर से पीड़िता ने आग लगाकर की आत्महत्या
प्रभावित गांवों में क्रिटिकल गैप फंड से 20 लाख रुपए की लागत से सोलर और हाईमास्ट लाइट्स लगाई जाएंगी, साथ ही घरों में दरवाजे लगवाने के लिए पांच लाख रुपए दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की रिपोर्ट तलब की है. कई टीमें इस ऑपरेशन में लगी हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक