अनूप मिश्रा,बहराइच। दीपावली के दिन हुए विवाद ने एक खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कानी बगिया मोहल्ले में सोमवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत के 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह पति ने भी फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दंपती के चार मासूम बच्चे अब अनाथ हो गए हैं।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय मुकेश अपनी 27 वर्षीय पत्नी रेखा और चार बेटों के साथ नवाबगंज कस्बे के कानी बगिया मोहल्ले में रहते थे। दीपावली के दिन पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे रेखा ने घर के छज्जे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर रेखा के पिता संतराम और भाई माधव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुकेश पर रेखा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह माहौल शांत कराया। देर शाम रेखा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

READ MORE: दिवाली में फोड़े पेट्रोल बम: बीच सड़क पर धमाका कर बनाई रील, VIDEO वायरल

चार बच्चों से उठा माता-पिता का साया

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब घर में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी गमगीन माहौल में मुकेश ने भी उसी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना प्रभारी रमाशंकर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक दंपती के चार बेटे हैं। बड़े बेटे सौरभ ने बताया कि दीपावली के दिन माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मां ने फांसी लगा ली। देर रात नाना और मामा घर आए थे।
मंगलवार सुबह पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।

थाना प्रभारी नवाबगंज ने बताया कि महिला के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।