कृष्ण कुमार मिश्र,जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां,पति ने बेहरमी से पत्नी की हत्या कर दी। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पति को शराब पीने के लिए पैसा देने से मना कर दिया। जिससे पति भड़क गया और पत्नी को ईट पत्थर से तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं गई।
खेत में काम कर रही थी महिला
यह पूरा मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव का है। जहां, बच्चन गौतम नाम के शराबी युवक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आस पास के लोगों ने बताया कि बच्चन गौतम शराब का आदी है और घर पर आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। बुधवार की दोपहर सुबह उसकी पत्नी घर से 500 मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं के कटाई करने के लिए गई थी। करीब 10:30 बजे उसका पति बच्चन खेत पर पहुंचा और अपनी पत्नी मंजू देवी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा।
READ MORE : हद हो गई : ढाई साल के मासूम को अकेला पाकर कमरे में किया बंद, फिर जो उसके साथ हुआ..
पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
मंजू ने गौतम को पैसा नहीं होने और घर चलकर देने की बात कही। यह सुनते ही युवक भड़क गया और अर्धनग्न होक ईट से पत्नी की पिटाई करना शुरु कर दिया। इतने में उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी को गेहूं की जड़ में घसीट-घसीट कर पीटना शुरू किया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : ये पति नहीं हैवान है : पत्नी को सुलाई मौत की नींद, फिर शव के साथ तीन दिन तक… जानिए मर्डर की इनसाइड स्टोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंजू देवी के शव को कब्जे में लिया और मौत की पुष्टि के लिए सीएचसी ले गई। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत महिला के दो बच्चे है, जिनमें से एक का नाम अलका और दूसरे का नाम निखिल है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें