कानपुर. कोरोना के कारण पति की मौत के बाद विधवा के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता के साथ पहले देवर ने रेप किया, फिर जब पीड़िता पुलिस से रेप की शिकायत करके घर लौटी तो देवर ने अपनी बहनों के साथ महिला को सरेआम गिराकर पीटा.
बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति की कोरोना की आई दूसरी लहर में 26 मई को मौत हो गई थी. भाई की मौत के बाद भाभी को अकेला पाकर देवर ने उसका रेप कर डाला था. इसके बाद पीड़िता जब एफआईआर लिखाने गई तो देवर से लेकर उसकी बहनें तक सब उस पर टूट पड़ीं और बुरी तरह पीटा डाला. पीड़िता का एक 8 साल का बेटा है. आरोप है कि देवर और उसकी बहनों ने पीड़िता के साथ ही बच्चे की भी पिटाई की. इस मामले में स्थानीय कल्याणपुर पुलिस का रोल भी सबसे शर्मनाक बताया जा रहा. जिसमें पीड़ित महिला जब अपनी एफआईआर लिखाने थाने पहुंची तो पुलिस उसकी रिपोर्ट लिखने की जगह उस पर समझौते करने का दबाव डालती रही. आखिर में जब मामला डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी के सामने पहुंचा तो उन्होंने तुरंत रेप की एफआईआर लिखाने का आदेश जारी किया, लेकिन महिला की रेप वाली एफआईआर लिखी जाती, उसके पहले ही देवर और उसकी बहनों ने उसको जमकर पीट दिया.
इसे भी पढ़ें – ‘याहू बाबा’ डिप्रेशन दूर करने के बहाने छूता था युवती के प्राइवेट पार्ट्स, दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने कहा कि, एक महिला ने शिकायत की थी, उसके देवर ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसके साथ घरवालों ने मारपीट की. इसमें मारपीट की एफआईआर लिखी गई है. इसके साथ रेप की भी एफआईआर अलग से लिखी गई है. अब मामले की जांच करके आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
Read more – WHO Calls for Moratorium of COVID-19 Vaccine Booster Shots
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक