रायबरेली. बछरावां में करवा चौथ पर साड़ी न लाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. करवा चौथ पर साड़ी न लाने से पत्नी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि यूपी-112 को फोन मिला दिया. महिला ने साड़ी नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को कोतवाली लेकर चली आई.

बछरावां थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी लक्ष्मी ने करवाचौथ पर पति को पूजा से पहले थाने की चौखट तक पहुंचा दिया. करवा चौथ के त्यौहार पर पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने पति से एक साड़ी के लिए आग्रह किया था. किन्ही कारणों से पति साड़ी उपलब्ध करा पाने में असमर्थ रहा. इस पर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गुस्से में 112 नंबर को फोनकर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा दिया. पुलिस पति को थाने ले कर चली गई.

बताया जा रहा है कि बछरावां कस्बे के पटेल नगर में में एक पति अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके एक 3 वर्ष का पुत्र भी है. पति की माने तो 22 तारीख को उनकी पत्नी ने मोबाइल पर देखकर उनसे एक साड़ी ऑनलाइन बुक कराने के लिए कहा था. उन्होने साड़ी बुक भी करा दी थी, लेकिन करवा चौथ के दिन साड़ी की डिलीवरी नहीं आ सकी. सूत्रो की माने तो इस पर नाराज पत्नी ने घर में तांडव मचा दिया. इससे भी मन नही भरा तो डायल 112 को फोन कर पति पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचा दिया.