लखनऊ। जिले के माल थाना क्षेत्र के पकरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा, एक पति ने पहले अपनी पत्नी की ईंट से कूचलकर निर्ममता से हत्या (Husband Commits Suicide) कर दी और फिर अगली सुबह 29 जुलाई को आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सुपरवाइजर के पद पर था कार्यरत
जानकारी के अनुसार, मृतक रवि (उम्र लगभग 30 वर्ष), जो एक निजी फर्म में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था, का अपनी पत्नी सीमा (उम्र 25 वर्ष) से शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात (28 जुलाई) को दोनों के बीच एक बार फिर (Husband Commits Suicide) तीव्र झगड़ा हुआ, जिसके दौरान गुस्से में आकर रवि ने सीमा के सिर पर ईंट से वार किया। झगड़ा इतना भयावह था कि उसने सीमा को जलाने की भी कोशिश की।
READ MORE: CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी: भड़काऊ पोस्ट पर मचा बवाल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की गवाह बनी दोनों बेटियां
छोटी बेटी पलक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायल सीमा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद रवि घटनास्थल से (Husband Commits Suicide) फरार हो गया था। मंगलवार सुबह (29 जुलाई) उसका शव गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ से लटका मिला। वह नग्न अवस्था में था, जिससे आत्महत्या की परिस्थितियों पर सवाल उठ रहे हैं।
READ MORE: सावन महीने में चमत्कार: नींव खुदाई में मुस्लिम परिवार की जमीन में मिला शिवलिंग, परिवार ने मंदिर के लिए दान की जमीन
पुलिस का मानना है कि वह रातभर पास ही कहीं छिपा रहा और फिर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसके नग्न मिलने और आत्महत्या की स्थिति को लेकर जांच में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक