फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार आग का गोला बन गई. कार सवार परिवार ने कूद कर अपनी जान बचाई. बंगाली परिवार नोएडा से भदोही जा रहा था. आग लगने के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. काफी प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक कार के अंदर रखा सामान और कार जल गई.

नोएडा के सेक्टर 82 निवासी असिक नाथ पुत्र प्रशांत नाथ शनिवार सुबह पत्नी श्वेता नाथ और बेटे आयुष्मान नाथ के साथ हुंडई कार द्वारा नोएडा से भदोही में रहने वाली अपनी छोटी बहन के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पीड़ित परिवार के मुताबिक अभी वह फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे कि तभी अचानक उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ कार्यक्रम में बालाओं के ठुमके, डांस के बाद गरीबों को बांटा गया राशन

जहां हादसे में कार की डीजल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई तभी कार में आग लग गई. कार सवार परिवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. वही पीड़ित परिवार के मुताबिक कार के अंदर उनका एक लैपटॉप समेत अन्य सामान भी रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी पर नसीरपुर में पुलिस ने मौके पर पहुंच गई थी.

Read more – Typhoon Mirinae heads towards Tokyo Olympics final day