लखनऊ. कांग्रेस की ओर से ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की थीम पर आयोजित ‘महिला मैराथन’ में मंगलवार को हजारों लड़कियों ने हिस्सा लिया. मैराथन पहले रविवार को आयोजित होने वाली थी, लेकिन लखनऊ प्रशासन द्वारा राज्य की राजधानी में निषेधाज्ञा लागू होने के आधार पर अनुमति देने से इनकार करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. मंगलवार को मैराथन अब इकाना स्टेडियम में हो रहा है. प्रतिभागियों ने नृत्य किया, साथ ही ‘लड़की हूं लड़ शक्ति हूं’ गीत की बीट पर दौड़ना शुरु किया.