वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में अलग ही अंदाज में आई लव मोहम्मद वाले विवाद का जवाब दिया गया है। इस विवाद में साधु-संतों की एंट्री हो गई है। सड़कों पर बड़ी संख्या में उतरे साधु-संतों ने हाथों में आई लव महादेव का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 5 से 10 लाख आई लव महादेव के पोस्टर देश भर में चिपकाने की भी घोषणा कर दी। जिसके चलते यह विवाद और भी गहरा सकता है।

देश को तोड़ने की जा रही साजिश

जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद की अगुवाई में संत समाज ने कट्टरपंथियों को जवाब दिया। साधु संधों की उपस्थिति में उन्होंने I LOVE MAHADEV पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि I LOVE MUHAMMAD के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है। उन्होंने मठों और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाकर विरोध जताया। सनातन सेना के माध्यम से संत समाज ने जवाब देने का रास्ता तय किया।

READ MORE: ‘आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी…’, रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- चंद्रशेखर रावण ने मेरी जिंदगी का तमाशा बना दिया

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कानपुर से ‘I LOVE MUHAMMAD’ विवाद की शुरुआत ईद मिलादुन्नवी के जुलूस के दौरान हुई थी। ‘I LOVE MUHAMMAD’ लिखे लाइट पोस्टर लेकर युवाओं ने जुलूस निकाला था। इसके बाद इसे नई परंपरा मानते हुए कानपुर पुलिस ने केस दर्ज करा दिया। इसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। आई लव मोहम्मद के पोस्टर प्रदर्शनों में लहराए जाने लगे।