लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दो आईएएस के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है. हालांकि यह परिवर्तन खामी के कारण नहीं होकर अन्य कारणों से किए गए हैं. आईएएस राजकुमार को पंचायतीराज निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं आईएएस रितु माहेश्वरी को नोएडा डीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इन पदों पर आसीन आईएएस में एक लंबी छुट्टी पर हैं और एक आईएएस टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जापान रवाना हो चुके हैं.

प्रदेश में अब तक पंचायतीराज निदेशालय का प्रभार संभाल रहीं आईएएस किंजल सिंह लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. बताया जा रहा है कि वह स्टडी लीव पर हैं और कोई कोर्स करने के लिए विदेश जा रही हैं. विगत दिनों उनके पति बस्ती मंडल के आयुक्त 1998 बैच के आईएएस अनिल सागर ने भी अध्ययन अवकाश पर जाने के लिए एक वर्ष के लिए स्टडी लीव ली है. ऐसे में गोविंद राजू एनएस को उनके स्थान पर तैनाती दी गई है. वह स्पेन में मास्टर्स प्रोग्राम इन इकॉनोमिक्स का कोर्स करेंगे. अब उनकी पत्नी ने भी लीव के अप्लाई कर दिया है. ऐसे में उनके पद की जिम्मेदारी आईएएस राजकुमार को दी गई है.

वहीं नोएडा में डीएम के पद पर तैनात सुहास एल वाई टोक्यों में आयोजित पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए टोक्यो रवाना हो गए हैं. वह भारत की ओर से बैडमिंटन टीम में चयनित ​हुए हैं. वह राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुके हैं और कई बार अपने माता-पिता के साथ अपने जिले का भी नाम रोशन कर चुके हैं. पैरालंपिक में उनसे भारत को पदक की उम्मीद है. ऐसे में उनके पद पर आईएएस रितु माहेश्वरी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.