गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान आया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि किसी कार्रवाई का विरोध मकसद नहीं है. कानून इस बात की इजाजत नहीं देता, कहानी बनाकर किसी को ठोक दिया जाये.
अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया सदन में ठोको बयान देते हैं. झूठी कहानी बनाकर एनकाउंटर ठीक नहीं है. इसे जाति के चश्मे से नहीं देखना चाहिये. उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि गाजीपुर से शराब की जबरदस्त तस्करी हो रही है.
गांजा को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ‘गांजा को वैध करना चाहिये लाखों लोग इसे पीते हैं’, ‘कुम्भ मेले में 1 मालगाड़ी गांजा जाये तो वो भी खत्म हो जायेगा.
बता दें कि 24 सितंबर को गाजीपुर में मोहम्मद जाहिद को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. मोहम्मद जाहिद पर 1 लाख का इनाम था. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. मगर ये हत्थे नहीं चढ़ रहा था. मोहम्मद जाहिद 19-20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में फरार चल रहा था.
गौरतलब है कि जाहिद के एनकाउंटर पर परिवार का आरोप था कि जाहिद को मुसलमान होने की सजा मिली. उसे घर से उठा कर एनकाउंटर कर दिया गया. वहीं सपा भी एनकाउंटर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर जाति विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाती है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक