अयोध्या। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. यह मामला अयोध्या जिले के सरैठा गांव का है. हत्या की वजह अवैध संबंधों का विरोध करना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सरैठा गांव के निवासी दरबारी रावत (50) शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर में सो रहा था. रविवार की सुबह जब मृतक की पत्नी दरबारी को जगाने गई, तो उनके दोनों कान से बह रहे खून को देख वो चिल्लाने लगी. पत्नी सुनीता ने बताया कि उसे नहीं पता था जिस बेटी को पाल पोसकर उसने बड़ा किया वही उसके लिए काल बन जाएगी.
इसे भी पढ़ें – ये इश्क नहीं आसां… प्रेमिका ने खाया जहर, सूचना मिली तो प्रेमी ने लगाई फांसी
दोनों ने किया जुर्म कबूल
सीओ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बेटी रंजू ने अपने प्रेमी रवि लोधी के साथ मिलकर बकरी को बांधने वाली रस्सी से अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी है. दोनों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि गांव वालों को संदेह है कि दरबारी की हत्या में अन्य लोग शामिल हैं. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें – How Long Will the Reservations Continue?, Asks Supreme Court