लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या होने से देशभर के किसानों में भारी गुस्सा है. किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा नहीं हुआ तो लखनऊ में सबसे बड़ी महापंचायत होगी. टिकैत ने कहा कि 12 अक्टूबर को लखीमपुर जाएंगे और आगे की रणनीति यहां तय होगी.

राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 अक्टूबर को सबसे बड़ी महापंचायत होगी. उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा में अजय टेनी उनका बेटा जिम्मेदार है. मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसे चिठ्टी लिखकर पुलिस ने बुलाई है. रेड कारपेट बिछाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सरकार कार्रवाई करने की ढोंग कर रही है. 12 अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी. 15 अक्टूबर को दशहरा के दिन सरकार के पुतले दहन किया जाएगा. 18 तारीख को देशभर में 6 घंटे ट्रेन रोकी जाएगी. 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत, हन्नान मौला, जोगिंदर सिंह उग्रहान, दर्शनपाल, योगेंद्र यादव और हरपाल बेल्लारी मौजूद रहे.

टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि ‘सरकार से हमारी पहले दिन से ही मांग है कि मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए. अजय टेनी के मंत्री पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं हो सकती है. इस बात को सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है.

दर्शनपाल ने कही ये बात

लखीमपुर मामले पर दर्शनपाल ने कहा कि अजय मिश्र ने किसीनों के खिलाफ बोला था कि इनको उत्तर प्रदेश से उठा कर बाहर फेंकेंगे. जिसका किसान विरोध कर रहे थे. जिस पर बीजेपी के लोगों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. यह आतंकी हमले जैसा है. हमने राष्ट्रपति को मामले में ज्ञापन भी भेजा है.

आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश – जोगिंदर सिंह

जोगिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हम बिना हिंसा के इसका जवाब देंगे. अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए. हमारा आंदोनल नहीं रुकेगा और आगे बढ़ता रहेगा. 12 तारीख को आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे.

अब तक 630 किसनों की मौत

हन्नान मौला ने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 630 किसनों की मौत हुई है. यह आंदोलन पूरे भारत में चल रहा है. वहीं योगेंद्र यादव ने कह कि हम इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से आगे लेकर जाएंगे. हम 5 अपील पूरे देश के लिए कर रहे है. 12 अक्टूबर को अंतरिम अरदास में तिकोनिया में होगा. देशभर के किसानों से अपील है वह वहां पर पहुंचे. 12 अक्टूबर की शाम को कैंडिल मार्च निकले. शहीद किसानों की अस्थि कलश पूरे देश में निकलेगी. हर राज्य, जिले और गांव के लिए कलश यात्रा निकलेगी. हरपाल सिंह ने कहा कि यूपी में सिख-हिंदू को बांटने को कोशिश हो रही है.