लखनऊ। योगी सरकार ने कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने तीन सदस्यीय SIT टीम का गठन किया है। इस टीम को IG लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार लीड करेंगे। जबकि SSP एसटीएफ सुशील घुले चंद्रभान और अखिलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग इस टीम के मेंबर होंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

तीन सदस्य टीम का गठन

DGP राजीव कृष्ण ने कोडीन कफ सिरप केस को लेकर सचिव FSDA रौशन जैकब और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद के साथ प्रेस-कॉन्फेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक SIT गठित की जा रही है। जांच के लिए एक IG लेवर के अधिकारी के नेतृत्व में SIT गठित की जा रही है। जिन जिलों में इस मामले से जुड़े मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, वहां सिंडीकेट में शामिल रहे बड़ों पर शिकंजा कसा जाए।

READ MORE: कंबल-स्वेटर निकाल लो भाई… यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

गृह सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि IG लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार की अध्यक्षता में एक SIT टीम गठित की गई है। एक महीने में जांच रिपोर्ट की आख्या शासन को भेजी जाएगी। इस टीम को IG लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार लीड करेंगे। उनके साथ सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अखिलेश कुमार जैन और एसटीएफ के SSP सुशील घुले चंद्रभान रहेंगे। यह SIT टीम सभी चल रही जांचों की नियमित समीक्षा करेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें