रामपुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने प्रदेश की सियासी हलचल तेज कर दी है। गुरूवार को मायावती ने बसपा की रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा का दोगला चरित्र, यूपी सरकार की बहुत आभारी हूं। उनके इस बयान के बाद आजम खान ने बीएसपी चीफ मायावती की तारीफ की।

वह बड़े जनसमूह की नायक हैं

सपा के सीनियर नेता आजम खान ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर कहा कि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वह बड़े जनसमूह की नायक हैं। उन्होंने मायावती से मिलने के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो मिल भी सकते हैं। जरूरी नहीं कि मिलने का कारण राजनीतिक हो। रामपुर में वो मेरी मेहमान बनकर आई थी। मेरा मायावती के साथ एहतराम का रिश्ता है। मेरी नज़र में मायावती की अहमियत है। आजम खाने ने आगे कहा कि वो बड़ी सियासतदान, मैं छोटा कार्यकर्ता हूं। मेरा कांशीराम से अच्छा रिश्ता रहा है।

READ MORE:‘बलवा करने वालों पर बरेली जैसी कार्रवाई हो…’, CM योगी ने बरेली-कानपुर पुलिस की तारीफ, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

अखिलेश का नाम लिए बगैर कही बड़ी बात

आजम खान नें मायावती द्वारा सपा पर लगाए आरोप पर कहा कि उनकी इस शिकायत का जवाब हमारी पार्टी में उनके स्तर के लोग ही देंगे। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा कि देंगे या नहीं देंगे वो ही बेहतर जानते हैं। आजम खान ने आगे कहा कि मैं तो 8-10 साल से ऐसे हालात का शिकार हूं कि लखनऊ का कौन सा पार्क किस हाल में है, मझे पता ही नहीं। बीते 10 साल का वक्‍त बहुत मुश्किल गुजरा… अगर हम सत्‍ता में आते हैं तो उनकी शिकायतों का समाधान करने की कोशिश करेंगे।