लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का असर यूपी में दिख रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों ने कीर्तिमान रचा है। श्रमिकों के बच्चे AI-Drone सीख रहे है। SPACETECH EXPO 2025 में बच्चों का नवाचार देखने को मिला। सरकार ने मेधावी बच्चों को ISRO का भ्रमण कराया। योगी सरकार ने श्रमिकों, अनाथ बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया है।

श्रमिक के बच्चे रच रहे कीर्तिमान

श्रमिक वर्ग के जिन बच्चों को पहले मुख्यधारा से बाहर माना जाता था, वही आज तकनीकी दुनिया में नई पहचान बना रहे हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आत्मविश्वास, उनके विचार और उनका कौशल दर्शाता है कि यदि सही दिशा और संसाधन मिलें, तो वे राष्ट्र निर्माण के सशक्त वाहक बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय अब केवल स्कूल नहीं, बल्कि टैलेंट की प्रयोगशाला बन चुके हैं, जहां हर बच्चा अपने भीतर एक वैज्ञानिक, इंजीनियर या राष्ट्रसेवक का सपना संजो रहा है, और उसे पूरा भी कर रहा है।

READ MORE : सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को दी बड़ी सौगात : यूनिफॉर्म के लिए जारी किए 487 करोड़, इन छात्रों को मिलेगा लाभ

अटल आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण और ओरियंटेशन कोर्स आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों की शिक्षा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम को सरल और प्रभावी बनाया जा सके। जो बच्चे कभी स्कूल तक नहीं पहुंच पाते थे, आज वे ISRO के वैज्ञानिकों के सामने अपनी टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं।

READ MORE : UP के लिए योगी का विजनः इको टूरिज्म के हब के रूप में प्रदेश को किया जा रहा विकसित, स्थानीय रोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा

नवाचार और आत्मविश्वास की रखी नींव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में संभव हो रहा है। मजदूरों और कोविडकाल में अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए इन विद्यालयों ने महज शिक्षा नहीं, बल्कि नवाचार और आत्मविश्वास की नींव रख दी है।प्रदेश के 17 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय संचालित हैं। मुरादाबाद में इसका उद्घाटन होना है। वर्तमान में इन विद्यालयों में 10,947 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

READ MORE : वरदान है योगी सरकार की योजनाएंः 2 करोड़ से अधिक किसानों की बदली तकदीर, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से अब अन्नदाताओं की आय होगी दोगुनी

लड़कों और लड़कियों का अनुपात समान

खास बात यह है कि यहां लड़कों और लड़कियों का समान अनुपात (50:50) सुनिश्चित किया गया है जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मिसाल है। ये विद्यालय बीओसीडब्ल्यू बोर्ड से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों और कोविड-19 में निराश्रित हुए बच्चों के लिए समर्पित हैं। अटल विद्यालय सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं हैं। यहां AI, ड्रोन और स्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हो रही है। छात्र-छात्राएं न केवल टेक्नोलॉजी सीख रहे हैं, बल्कि उसका अभिनव प्रयोग भी कर रहे हैं।

READ MORE : वादे के पक्के हैं योगीः शहीद लेफ्टिनेंट की मां के खाते में सरकार ने ट्रांसफर किए 50 लाख, मुख्यमंत्री ने किया था ऐलान

बच्चों के प्रोजेक्ट्स ने सबको चौंकाया

इसका सबसे बड़ा प्रमाण है 25 जनवरी 2025 को आयोजित SpaceTech Expo 2025 में, जो अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के सभी मण्डलों के विद्यालयों ने भाग लिया और बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट्स से सबको चौंका दिया।बच्चों के इस प्रतिभा प्रदर्शन को सराहने स्वयं ISRO (SAC) के निदेशक अटल विद्यालय लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया और विद्यालय की व्यवस्था की खुले मन से प्रशंसा की। इससे पहले कई मेधावी छात्र-छात्राओं को ISRO (SAC) भ्रमण पर भी भेजा गया था।

READ MORE : दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में होंगे शामिल

अटल विद्यालयों को “शिक्षा का मॉडल” बताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मार्च में बरेली में अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अटल विद्यालयों को “शिक्षा का मॉडल” बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा इंटीग्रेटेड परिसर है, जहां छात्रों को शिक्षा के साथ रहने, भोजन, खेल, लाइब्रेरी और कौशल विकास के सभी अवसर समान रूप से मिलते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले इस सेस का दुरुपयोग होता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर इसे बच्चों के भविष्य निर्माण में लगाया जा रहा है।

READ MORE : बेरोजगारों के लिए अच्छा मौका : शासन ने बढ़ाई कंप्यूटर प्रशिक्षण की समय सीमा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य मजदूरों के सिर्फ सम्मान तक ही सीमित नहीं हैं, सरकार की योजनाएं और इसके सफलता के आंकड़े खुद ही सरकार की श्रमिकों के प्रति मंशा को जाहिर कर रहें हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया, उनके लिए योगी सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक अभिनव कदम उठाया। पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों के व्यवस्थित पठन-पाठन के लिए प्रदेश के सभी मंडलों में सर्व सुविधायुक्त अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।