विक्रम मिश्र, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में आज 11 बजे लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय यानी लोकभवन में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम समेत करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव पास हो सकता है।
एससीआर की परिकल्पना को मूर्त रूप
कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना में निकाय अंश का बंटवारा, कुछ विकास प्राधिकरणों का दायर बढ़ाया जा सकता है। जैसे कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की सीमा के विस्तृत कर एससीआर की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है। शीड पार्क बनाने और शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
READ MORE : सड़क पर मौत का तांडव : बारातियों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
मुख्य सचिव विभागों की करेंगे समीक्षा
आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सम्बंधित विभागों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विभागीय बैठक कर उनकी जानकरी और कमियों को दुरुस्त करते रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में आज 11 बजे लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय यानी लोकभवन में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम समेत करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।