आगरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुरानी मंडी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण किया. इसके बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने कहा कि यहां के लोगों में जो राष्ट्रवीरों के प्रति जो सम्मान है वही देश की सबसे बड़ी ताकत है. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब को लेकर बयान दिया.
सीएम ने कहा कि ‘हम इतिहास जानते हैं. दुष्ट औरंगजेब का आगरा से भी संबंध था. इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी. तब उन्होंने औरंगजेब को कहा था कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे लेकिन तुम्हें हिंदुस्तान पर कब्जा नहीं करने देंगे. वह दुष्ट था उसने महाराजा जसवंत सिंह से संधि की और कहा कि हम जोधपुर रियासत को कुछ नहीं करेंगे.’
इसे भी पढ़ें : विपक्ष को फिलिस्तीन दिखाई देता है लेकिन बांग्लादेश नहीं, क्योंकि मंदिर तोड़े जा रहे हैं : सीएम योगी
उन्होंने कहा कि ‘औरंगजेब धोखे से महाराजा जसवंत सिंह को अफगानियों का मुकाबला करने के लिए लेकर चला गया. वहीं उन पर हमला करके उनकी हत्या कर दी थी.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक