अम्बेडकरनगर. सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक परिवार कुत्ते के डर से घर के अंदर कैद हो गया है. इतना ही नहीं कुत्ते का खौफ इस कदर है कि इससे छुटकारा पाने के लिए परिवार ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, एक परिवार कुत्ते के आतंक से परेशान है. सभी सदस्य घर के अंदर कैद हो गए हैं. पूरा परिवार चैनल के अंदर रह रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये कुत्ता पूरे गांव में सिर्फ इसी परिवार को काटता है. पूरे गांव में एक ही परिवार को निशाना बनाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें : कब होगा आदमखोर के आतंक का अंत ? भेड़िए ने 11 साल के बच्चे पर किया हमला, छत पर सो रहा था बच्चा, तभी…
बताया जा रहा है कि ये कुत्ता घर के मुखिया को अब तक आठ बार और मुखिया की पत्नी को दो बार काट चुका है. इस डर से घर के दो बच्चे अपने स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही घर के एक सदस्य जो शिक्षक हैं वो भी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं. इतना ही नहीं, घर के मुखिया कुत्ते के आतंक के कारण पिंडदान के लिए धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें अपनी टिकट तक कैंसिल कराना पड़ गया. अब पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक