उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अजब मामला सामने आया है. जहां पानी की नकली कंपनी को कलेक्टर और एसपी ने पकड़ लिया. दरअसल, कलेक्टर और एसपी किसी बैठक में गए थे. यहां उन्हें पानी सर्व किया गया. पानी की बोतल देखने में तो बिसलेरी कंपनी की लगर रही थी. लेकिन ये कुछ और ही था.
कलेक्टर ने जैसे ही पानी पीने के लिए बोतल उठाई तो देखा कि इसमें बिसलेरी की जगह पर बिलसेरी लिखा हुआ है. फिर क्या था सवालों की बारिश होने लगी. कलेक्टर ने बोतल के बारे में पूछा. इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि इस बोतल को नष्ट कराओ.
कलेक्टर का आदेश मिलते ही कुछ देर बाद Billseri (नकली पानी) की 2 हजार 663 बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया गया. जिसमें सारी बोतलें नष्ट कर दी गईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक