बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां, आशा कार्यकत्री अंजलि (43) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका का शव बड़ौत क्षेत्र में रिश्त में देवर लगने वाले भूपेंद्र (44) के निर्माणाधीन मकान से एक बोरे में बंद हालत में मिला, जो अर्धनग्न था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मौसरे भाई पर केस दर्ज
अंजलि के पति चश्मवीर ने अपने मौसेरे भाई भूपेंद्र पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिवार ने आशंका जताई है कि अंजलि के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई। वहीं, उन्होंने पैसों के लेनदेन को लेकर भी विवाद का ज़िक्र किया है। बागपत पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
READ MORE: आगरा धर्मांतरण केस का गोवा कनेक्शन: यूपी एसटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के कमांडर को पकड़ा, विदेशी फंडिंग का बंटवारा करती थी महिला
पैसे लेने गई थी महिला
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि आशा वर्कर के भूपेंद्र से सबंध थे।आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते भूपेंद्र उसकी पैसों की मदद करता रहता था। घटना के दिन भी वह आरोपी के पैसे लेने गई थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ा कि भूपेंद्र ने हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
READ MORE: सावन में कर दिया धर्म भ्रष्ट: जोमैटो से पनीर मंगाने पर आया चिकन, व्रतधारी युवक ने दर्ज कराई FIR
वहीं मृतका के बेटे का कहना है कि मां को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। हमें यकीन नहीं था कि वे वहां जाएंगी, लेकिन जब देर तक नहीं लौटीं तो हम खुद ढूंढने निकले। पुलिस के साथ जब वह भूपेंद्र के घर पहुंचा तो वहां का मंजर देखकर चौंक गया। उसकी मां की लाश वहीं पड़ी मिली।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक