बरेली. प्रेमनगर थाना से युवती द्वारा हिंदू धर्म के युवक से शादी करने का मामला सामने आया है. जहां युवती दानिया खान ने पहले हिंदू धर्म अपनाया, उसके बाद उसने मंदिर में शादी कर ली. दानिया ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने पसंद के लड़के से शादी की है. दानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुद अपनी मर्जी से हिंदू बनने की बात रही हैं. वे कह रही हैं कि ‘हम लोगों को कुछ हुआ तो मेरे पैरेंट्स और पुलिस जिम्मेदार होगी.

वायरल वीडियो में दानिया ने पहले अपने बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे 20 साल की हैं. उनके पापा का नान सोहिनयाज रजा है. उन्होंने कहा कि ‘मैं आप सब से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि प्लीज पुलिस केस वापस ले लें. हमें परेशान ना करें. मैं जहां भी हूं खुश हूं अपनी मर्जी से आई हूं. 5 फरवरी को रात 8 बजे मैं अपनी मर्जी से निकली थी, गुमशुदगी की रिपोर्ट प्लीज वापस ले लें पापा और प्लीज परेशान ना करें. यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे, मेरे पेरेंट्स होंगे और पुलिसवाले होंगे जो मेरे मां बाप के संग मिले हुए हैं.’

इसे भी पढ़ें : पहले महाकुंभ में घुमाया, गंगा स्नान कराया… फिर लॉज में कर दी पत्नी की हत्या, बच्चों को बोला- तुम्हारी मां मेले में बिछड़ गई

इस केस में मेरी मां का हाथ- दानिया

दानिया ने आगे कहा कि ‘मेरे इस केस में सबसे ज्यादा बड़ा हाथ मेरी मां का था. मेरी मां इस केस में पूरी शामिल थीं. मैं ये कह सकती हूं कि मैंने जो किया उसमें आधा से ज्यादा जिम्मेदार मेरी मां थी. लेकिन अब मैं जहां हूं बिल्कुल खुश हूं और सेफ हूं. तो मैं आप सब से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि प्लीज पुलिस केस वापस ले लें और हमें परेशान ना करें.’