अंकित मिश्रा, बाराबंकी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत गुरुवार को बाराबंकी में लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरित कर गई. पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के बाद नगर के गांधी आश्रम वार्ड में कैरी बैग में उन्हें प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, डीएम डा. आदर्श सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी जिले के पूर्व डीएम व वर्तमान में सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल समेत जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी नगर पालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी पंकज गुप्ता पन्की इत्यादि नेतागण उपस्थित रहे. जिसमे गांधी आश्रम वार्ड के तमाम लाभार्थियों को पूर्ति विभाग के द्वारा कैरी बैग में राशन वितरित किया गया. प्रभारी मंत्री ने वितरण के बाद मौजूद लाभार्थियों को मंच से सम्बोधित किया.

वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना के समय से चल रही योजना के लिये गुरुवार को बड़ा कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी देखरेख के लिये बाराबंकी में सभी कोटेदारों के यहां कैरी बैग पूर्ति विभाग की तरफ से भेजे गए और निर्देश दिये गए कि मुफ्त राशन वितरण योजना के सभी लाभार्थियों को इसी कैरी बैग दिया जाना है. इसी का गुरुवार को वृहद स्तर पर कार्यक्रम रखा गया. नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल बुधवार शाम को जिले में पंहुचे और पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के गांधी आश्रम वार्ड समेत कुल तीन वार्डो के लाभार्थियों को राशन कैरी बैग में दिया गया.

जिसके क्रम जिले के सभी 14 सौ 2 सरकारी कोटेदारों के यहां किया गया. वहीं वितरण के बाद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने मौजूद लाभार्थियों को सम्बोधित भी किया,सम्बोधन में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि हमारी सरकार की मंशा है कि सबका साथ और सबका विकास उसी के तहत वर्तमान में जो वैष्विक महामारी कोविड 19 से जो भी लड़ा है और कोविड क समय मे हुए लॉक डाउन के बाद से सभी कार्ड धारकों व बिना कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा. जिससे कोई भी परिवार परेशान न हो.