एटा. दुष्कर्म के मामले में इन दिनों समाजवादी पार्टी नेताओं का नाम लगातार सामने आ रहा है. पहले अयोध्या में मोइद अहमद खान, फिर कन्नौज से नवाब सिंह यादव और भदोही में विधायक जाहिद बेग का नाम आपराधिक मामलों में सामने आ रहा है. अब एटा में पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव समेत पूर्व विधायक के दो बेटों के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित महिला ने आरोपियों पर अपने फार्म हाउस पर उनके दोनों बेटों वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद यादव और सुबोध यादव पर बंधक बनाने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता की तहरीर पर चारों सपा नेताओं के नाम पर बलात्कार सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. महिला ने काम दिलाने के नाम पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि करीब डेढ़ साल से जुगेंद्र सिंह यादव और रामेश्वर यादव पहले से ही जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक महिला ने 9 साल बाद मामला दर्ज कराया गया है. महिला अलीगढ़ की रहने वाली है. गुरुवार शाम महिला परिजनों के साथ शहर कोतवाली पहुंची. महिला के मुताबिक 4 जनवरी 2015 को सुबह करीब 8 बजे सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के जीटी रोड स्थित फार्म हाउस पर नौकरी मांगने के लिए गई थी. जहां जुगेंद्र ने महिला को कमरे में जाने के लिए कहा. जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने महिला के हाथ हाथ-पैर दुपट्टे से बांध दिए और उसको कमरे में बंद करने के बाद चला गया.
आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले से ही 150 से ज्यादा केस पहले से ही दर्ज हैं. पूर्व विधायक रामेश्वर यादव अलीगढ़ जेल में बंद है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव एटा जिला कारागार में है. दोनों भाई भूमाफिया हैं. पिछले दो साल से उनके खिलाफ दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक