फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने फांसी लगा ली। घरवालों को जैसे ही इस बात की भनक लगी। उन्होंने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवक ने किसी अज्ञात कारणवश घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
READ MORE : निकिता 40 मिनट तक… मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बताई सुसाइड के रात की खौफनाक कहानी.
प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़े तो उसके दोस्तों का भी बयान लिया जाएगा। युवक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। कॉल और अन्य डेटा खंगाले जा रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें