मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. कानून व्यवस्था के मामले में पूरे देश में मॉडल पेश करने वाली यूपी की योगी सरकार में दबंग किस कदर बेखौफ हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिरोजाबाद के एक चूड़ी व्यापारी की पिटाई का वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वीडियो में कुछ दबंग पैसा न देने पर एक व्यापारी को सड़क पर गिराकर पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ये विवाद आरोपियों और पीड़ित के बीच पैसे के लेनदेन का है. उत्तर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में रहने वाले अमित गुप्ता का चूड़ी का कारोबार है. अमित गुप्ता की रसूलपुर थाना क्षेत्र शेख लतीफ मोहल्ले में चूड़ी का गोदाम भी है. इस गोदाम में साझेदारी और पैसे के लेनदेन को लेकर अमित गुप्ता का लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव ढोलपुरा निवासी अंकित यादव और लोकेश यादव से विवाद चल रहा है. शुक्रवार को अमित जब अपने गोदाम पर बैठा तो अंकित और लोकेश अन्य दो युवकों के साथ आ धमके.

इसे भी पढ़ें : सत्ता के संरक्षण में मुनाफाखोर जनता को लूट रहे हैं, सरकार सब कुछ जानते हुए भी चुपचाप तमाशा देख रही है- अखिलश यादव

जमकर बरसाए लात-घूसे

आरोप है कि इन चारों युवकों ने अमित को सड़क पर गिराकर जमकर लात और घूंसों से पीटा. जिससे अमित के गंभीर चोटें आई है. इधर किसी ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर पिटाई का शिकार व्यापारी थाना रसूलपुर पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी साथ ही वीडियो भी पुलिस को दिखाया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने अंकित और लोकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रमोद पवार ने बताया कि घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.