हरदोई। जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के साथ अमानवीय हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रोमियो बताकर जबरन बाल काट दिए और उनके सिर पर चौराहा बना दिया। इस दौरान उन्हें पीटा भी गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अश्लील फब्तियां कसने का आरोप था

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों के खिलाफ 17 नवंबर को दरोगा शुभम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर आती-जाती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने का आरोप था।

READ MORE: मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम योगी बोले- भारत सदैव विश्व को मानता है एक परिवार

5 लोगों को हिरासत में ले लिया

वीडियो सामने आने के बाद हरदोई पुलिस हरकत में आई और इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।