हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस मे बॉयफ्रेंड की बेवफाई से आहत होकर BA की स्टूडेंट गुनगुन (19 ) ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवती ने वीडियो बनाया और प्रेमी आकाश (21) क़ो अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए जान दे दी। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा

युवती ने अपने वीडियो में कहा कि आकाश तुमने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि अब मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया। मैं मूव ऑन नहीं कर सकती। आई लव यू सो मच। लड़की वीडियो में अपनी मां से कहती है कि आई एम सॉरी मम्मी, तुम दुनिया की बेस्ट मम्मी हो… आकाश की वहज से मुझे सुसाइड करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह सब कहते हुए लड़की ने वीडियो बनाया फिर सुसाइड कर लिया।

READ MORE: मोनालिसा के बाद ‘बासमती’ सोशल मीडिया में वायरल, कजरारी आंखें और सादगी ने जीता दिल

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और बॉयफ्रेंड आकाश क़ो आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं मे अरेस्ट कर लिया है। दोनों 4 साल से रिलेशन मे थे। पुलिस ने बताया कि आकाश ने युवती से शादी से करने से इनकार कर दिया था। जिससे आहत होकर युवती ने जान दे दी।