कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने 100 रुपए न देने पर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। भाभी छुड़ाती रही, लेकिन वह पीटता रहा। उसके सिर पर पैर रखकर घूसे मारता रहा। भाभी ने चिल्लाकर घरवाले और पड़ोसियों को बुलाया।उनको देखकर आरोपी फरार हो गया। अधमरी हालत में परिवार के लोग सीएचसी ले गए। लेकिन डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्त की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त को शराब खरीदकर लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन वह लेकर नहीं आया। पैसे वापस मांगे तो गाली-गलौज हो गई। रात में अचानक आरोपी दोस्त उसके घर पहुंचा था, दिन का बदला निकालते हुए दोस्त को पीटकर मार डाला। घटना सोमवार देर रात की केराकत कोतवाली के पसेवा गांव की है। यहां का 38 वर्षीय अरविंद चौहान पसेवा गांव में ही रहकर खेती करता था। अरविंद की शादी 14 साल पहले पराउगंज की गुड़िया से हुई थी। चार भाईयों में तीसरे नंबर के अरविंद के दोनों बड़े भाई विनोद और प्रमोद गुजरात में रहते हैं, जबकि सबसे छोटा प्रवीण दुबई में काम करता है। अरविंद-गुड़िया के तीन बच्चे हैं।
READ MORE: इंस्पेक्टर जय चंद भारती बर्खास्त: गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने रखा 50 हजार का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला
अरविंद और मुकेश की थी गहरी दोस्ती
गांव के लोगों के अनुसार, अरविंद चौहान की गांव के ही मुकेश के साथ गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ ही रहते थे। कहीं आते-जाते भी साथ ही थे। कुछ दिनों पहले अरविंद का पैर फ्रैक्चर हो गया था। पैर टूटने की वजह से वह कहीं आ जा नहीं पा रहा था। मृतक की भाभी ने बताया, सोमवार को देवर का दोस्त मुकेश घर आया था। अरविंद ने मुकेश को 100 रुपए देकर शराब लाने के लिए कहा था। मुकेश 100 रुपए लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद वह लौटा, लेकिन शराब नहीं लाया। शराब नहीं लाने पर अरविंद ने अपने 100 रुपए मांगे, जिसपर दोनों में बहस हो गई।
READ MORE: राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को बताया अनपढ़, कहा- मुठभेड़ में जाति पूछकर मारी जाती है पैर या सिर में गोली
बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद मुकेश गुस्सा होकर चला गया। वह सोमवार देर रात को वापस आया। गाली देते हुए अरविंद के पास गया। अरविंद का पैर टूटा हुआ था, जिससे वह घर के बाहर तख्त पर लेटा हुआ था। मुकेश तख्त के पास आया और उसके पैर पर पैर रखकर घूसे और लात से पीटने लगा। आरोपी ने उसे मुंह के बल तख्त पर गिरा दिया, फिर उसके सिर पर पैर रखकर मुक्के मारने लगा। अरविंद दर्द से कराह उठा। वह चिल्लाकर घरवालों को बुलाने लगा। आवाज सुनकर मैं दौड़ी आई। देखा मुकेश उसके सिर पर पांव रखकर बुरी तरह से मार रहा है। मैं और भतीजी अर्चना ने मुकेश से उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे। घर की महिलाएं बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगीं।
READ MORE: Raebareli Dalit Murder Case: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर NSUI ने किया प्रदर्शन, कहा- लोगों को मार दिया जा रहा है
भाभी ने कहा कि परिजन और पड़ोसी जब आए तो आरोपी ने हम लोगों को धक्का दे दिया, फिर वहां से फरार हो गया। हम लोग अरविंद को लेकर केराकत सीएचसी गए। नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अरविंद को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें