कानपुर। जिले से एक युवक मानस पाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई प्रांजल, मां मंजू देवी और भाभी किरन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रांजल ने किरण निषाद से अंतरजातीय विवाह किया था, जिसे लेकर मानस पाल अक्सर ताने मारता था। इसी बात को लेकर परिवार उससे नाराज था।

युवक की गला दबाकर हत्या

बताया जा रहा है कि अंतरजातीय विवाह के चलते मानस का परिवार उससे नाराज था। इसी तनाव के चलते तीनों ने मिलकर युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में ही जलाने की कोशिश की गई, लेकिन धुआं और दुर्गंध फैलने के कारण आग बुझानी पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

READ MORE:आगरा में बड़ा हादसा: देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 8 लड़के नदी डूबे, तीन का शव बरामद

गला घोंटते वक्त नहीं कांपे मां के हाथ

पुलिस के अनुसार मंजू ने पूछताछ में बताया कि मानस की नशेबाजी की आदतों की वजह से वह उससे नफरत करने लगी थी। बड़े बेटे से ज्यादा लगाव था। ऐसे में वह भी मानस की हत्या करने में उसका साथ देने के लिए तैयार हो गई। मानस के घर पहुंचने पर सबसे पहले मां मंजू देवी ने ही उसका गला तब तक दबाया जब तक उसका झटपटाना बंद नहीं हो गया। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि छोटे बेटे की गला दबाकर हत्या करने में मां के हाथ कैसे नहीं कांपे।