लखीमपुर खीरी. दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) का पालतू हाथी गजराज प्यार में पागल हो गया है. वह मादा की तलाश में जंगल से बेड़ियां तोड़कर भाग गया है. हाथी इन दिनों मस्त होकर जंगल में हथिनी की तलाश कर रहा है. इधर पार्क प्रशासन गजराज की तलाश में भटक रहा है. प्रशासन ने उसे ढूंढने के लिए पूरी टीम लगा दी है. अनुभवी महवतों को भी गजराज की तलाश में लगा दिया गया है. लेकिन गजराज तो मादा की तलाश में मस्त हो गया है.

पार्क प्रशासन गजराज को वापस लाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन गजराज इन दिनों मस्ती में है. बता दें कि हाथियों का इन दिनों मेटिंग पीरियड (mating period of elephant) चल रहा है. जिससे नर हाथी मस्ती में आ जाते हैं और वो मादाओं की तलाश कर मेटिंग करते हैं. कभी-कभी अच्छे-अच्छे महावत भी मस्त हाथी को बस में नहीं कर पाते हैं.

इसे भी पढ़ें : कंट्रोल में भेड़ियों का आतंक : 9 लोगों को निवाला बनाने वाला चौथा भेड़िया पकड़ाया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

जानकारी के मुताबिक एक दर्जन पालतू हाथियों की टीमों को एक्सपर्ट महावतों के साथ गजराज को मनाने के लिए लगाया गया है. जंगल में गजराज को ढूंढ़ा जा रहा है. एक बार वो दिखाई भी दिया था पर टीम को गच्चा देकर फिर जंगल में गायब हो गया. बताया जा रहा है कि गजराज उग्र भी हो गया है. जानकारों के मुताबिक मेटिंग नर हाथियों में होने वाली एक प्राकृतिक घटना है. जिसमें हाथियों को मादा का सानिध्य चाहिए होता है.