लखनऊ. राजधानी में रविवार को किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में किसान ईको गार्डन पहुंचे. टिकैत ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने एमएसपी को लेकर योगी सरकार से भारत सरकार को चिट्ठी लिखने की बात कही. वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल लेकर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल बिल्कुल सही आ रही है. हरियाणा में चली गई सरकार, निपट गई, लाडु बाटों भाइयों.

टिकैत ने कहा कि किसान तंग है. वो बैंक से तंग है, उसकी फसलों को लूट जा रहा है, जमीन को लूटा जा रहा है. जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. लखनऊ में कहते हैं कि गन्ने का भुगतान हो गया. लेकिन धरातल पर नहीं हुआ है. कंंगना रनौत के किसानों पर बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कंगना ने माफी मांग ली है. उसको किसान के बारे में जानकारी है नहीं, बगैर मतलब के बयान दे देती है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में डेंगू का डर : 55 नए मरीजों की पुष्टी, पिछले 11 दिनों में मिले इतने केस

फ्री बिजली की बात कर रहे हैं तो मीटर ना लगाएं- टिकैत

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि योगी सरकार एमएसपी गारंटी कानून के बारे में भारत सरकार को चिट्ठी लिखे. गन्ना का भुगतान कराए. धान जो सस्ते में बिकता है वो सस्ते में ना बिके. बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं तो फ्री दें, मीटर ना लगाएं.